Home / देश-विदेश / आज तक के एंकर  रोहित सरदाना का कोरोना से निधन

आज तक के एंकर  रोहित सरदाना का कोरोना से निधन

rohit sardana

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार एवं आज तक में कार्यरत एंकर  रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है. रोहित कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में हार गए.

रोहित सरदाना वर्तमान में प्रमुख मीडिया चैनल आज तक से जुड़े हुए थे. इससे पहले वे लंबे समय तक ज़ी मीडिया से भी जुड़े रहे थे.

Check Also

सपा को दलित नहीं, सिर्फ उनके वोटों से मतलब : ब्रजेश पाठक

सपा को दलित नहीं, सिर्फ उनके वोटों से मतलब दलित महापुरुषों का अपमान करते हैं ...