Home / उत्तर प्रदेश / इस खबर को पढ़कर खुल जाएगी आपकी आंखें, होम आइसोलेशन में किस तरह दी जा रही है सुविधाएं ।

इस खबर को पढ़कर खुल जाएगी आपकी आंखें, होम आइसोलेशन में किस तरह दी जा रही है सुविधाएं ।

इस खबर को पढ़कर खुल जाएगी आपकी आंखें, होम आइसोलेशन में किस तरह दी जा रही है सुविधाएं ।
लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में होम आइसोलेशन में 3 की मौत-
सरकार के होम आइसोलेशन में दी जा रही सुविधाओं के दावों की खुली पोल-
एक तरफ सरकार होम आइसोलेशन में संक्रमित मरीजो को बेहतर सुविधाएं देने का वादा कर रही है वही दूसरी ओर राजधानी लखनऊ की ही एक घटना ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है । लखनऊ के कृष्णा नगर की LDA कॉलोनी में आइसोलेशन में रह रहे अरविंद गोयल(60) और उनके बेटे आशीष गोयल (25) की मौत हो गई । हद तो तब हो गई कि दिव्यांग पत्नी 4 दिन तक बेटे व पति के शवों के साथ  पड़ी रही । इसके बाद पड़ोसियों को जब मकान से दुर्गंध आने लगी तक उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने बदहवास दिव्यांग वृद्धा को अस्पताल भेजा
दूसरी घटना भी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके की ही है जिसमे कृष्णा नगर के D-1 में आइसोलेशन में रह रहे विवेक शर्मा (35) का मिला  ,विवेक कोरोना से संक्रमित थे और अपने घर मे आइसोलेट थे  ,घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस..
उपरोक्त दोनों भयावह खबरों से सरकार के उस दावे की पोल खुल गयी जिसमें दुंदुभी बजाई जा रही है कि 16 करोड़ परिवारों तक हम दवाईयां इत्यादि भिजवा चुके हैं,घोर लापरवाही से लखनऊ में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।

Check Also

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यना बाबर और औरंगजेब के ...