प्रियंका गांधी के सवाल पर ऊर्जा मंत्री का जवाबी हमला
आज ही प्रियंका गांधी ने प्रदेश की बिजली व्यस्था पर खड़े किए थे सवाल
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि देश को 70 साल तक अंधेरे में रखने वाली कांग्रेस का बिजली पर बयान हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि बहन प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा की बुआ और भैया की सरकारों द्वारा बिजली कंपनियों द्वारा किये गए महंगे करार और आर्थिक अनियमितताओं ने उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को गर्त में धकेलने का काम किया है। साढ़े तीन साल में बीजेपी सरकार ने बिजली के साथ ही प्रदेश की विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया है।
कांग्रेस,सपा और बसपा की तिकड़ी सरकारों की गलत नीतियों के नाते ही बिजली विभाग लगभग 90 हजार करोड़ के घाटे में है। 15 साल तक इन सरकारों ने प्रदेश की जनता को गुमराह ही किया और बिजली के नाम पर घरों में बिजली नहीं बल्कि केवल बिल ही पहुंचते थे। आज बीजेपी की सरकार में प्रदेश के गांवों को 18, तहसील मुख्यालयों को 20 और जिला मुख्यालयों को 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जा रही है। आज सूर्यास्त से सूर्योदय तक किसी भी गांव में अंधेरा नहीं है, यह सरकार सुनिश्चित कर रही है। आज गांवों को 54% ज्यादा बिजली मिल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रियंका जी को तो अंधेरे का अहसास नहीं होगा, प्रदेश को तो छोड़ ही दीजिए कांग्रेस पार्टी अमेठी और रायबरेली के घरों में भी उजाला नहीं पहुंचा पाई। वे केवल अमेठी और रायबरेली के उन घरों में जाकर हो आएं जहां 70 साल बाद पहली बार बिजली पहुंची है। उन्हें अहसास हो जाएगा कि अंधेरे में जीने का दंश क्या होता है? प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने ऐसे 1.30 लाख मजरों के 1.38 करोड़ घरों में उजाला पहुंचाया है।
आज उत्तर प्रदेश में पर्याप्त बिजली है। आपके भाई श्री अखिलेश यादव जी की सरकार के समय जहां ग्रिड की क्षमता महज 16000 मेगावॉट थी। आज यह बढ़कर 24500 मेगावॉट हो चुकी है। इस बार गर्मियों में हमने 23893 मेगावॉट बिजली की मांग को आसानी से पूरा किया। वर्तमान सरकार ने 2030 तक की 31613 मेगावॉट संभावित ऊर्जा मांग के सापेक्ष 38586 मेगावॉट बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कर रखी है।
उन्होंने कहा कि तिकड़ी सरकार ने किसान और ग्रामीणों को ट्रांसफार्मरों के लिए प्रताड़ित किया। एक फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने में पूरे गांव को महीनों लग जाते थे, लेकिन मार्च 2017 के बाद से यह व्यवस्था बदल गई। आज 24 से 48 घंटों में ट्रांसफार्मर बिना किसी बाधा के बदले जा रहे हैं।
यह भी कहा कि, आज प्रदेश में उपभोक्ता की सुनवाई है। 1912 पर 13 अप्रैल 2017 से अबतक आई कुल 13,04,334 शिकायतों में से 13,01,138 शिकायतों का निस्तारण उपभोक्ताओं को संतुष्ट कर किया है। शिकायत निस्तारण की दर 99.77 प्रतिशत है।
जहां तक मीटरों के तेज चलने का सवाल है। उपभोक्ता की शिकायत पर तत्काल ही वहां चेक मीटर लगाने की व्यवस्था की गई है। ऊर्जा विभाग उपभोक्ता की संतुष्टि तक काम करने में विश्वास रखता है। अधिक या गलत बिल आने की शिकायतों पर भी प्रभावी कार्रवाई की गई है। ऐसी शिकायतें 1912 पर दर्ज कराई जा सकती हैं। गलत बिल पर बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर व अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई भी होती है।
कहा, सरकार ने पूरे प्रदेश को 24 घंटे आपूर्ति का अभियान शुरू किया है। इसके तहत 15% से कम लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में निर्बाध बिजली दी जाएगी। ऐसे क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता व जर्जर लाइनों को भी प्राथमिकता में बदला जाएगा।
उन्होंने कहा कि बहन प्रियंका जी द्वारा की गई टिप्पणियां राजनीति से प्रेरित हैं और सुर्खियों में बने रहने की प्रतिस्पर्धा से इतर कुछ भी नहीं हैं।