Home / उत्तर प्रदेश / चित्रकूट की जेल में फायरिंग , दो कैदियों की हुई मौत 

चित्रकूट की जेल में फायरिंग , दो कैदियों की हुई मौत 

चित्रकूट की जेल में फायरिंग , दो कैदियों की हुई मौत 
उत्तर प्रदेश की एक और जेल के कैदियों के आपसी संघर्ष की वजह से खून से लाल हो गई खबर r चित्रकूट से है।   चित्रकूट के अंदर जेल में 2 कैदियों के गुटों के बीच में आपसी संघर्ष के बाद फायरिंग की गई।   बताया जा रहा है कि अंशुल दिक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन  उर्फ़ मुकीम  काला की हत्या कर दी है मुकीम काला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक नामी अपराधी बताया जा रहा है साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि जवाबी कार्यवाही में अंशु दीक्षित भी मारा गया हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इतने  पहरेदारी के बाद जेल में आखिर कैदियों के पास हथियार कैसे पहुंचा।

Check Also

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यना बाबर और औरंगजेब के ...