देश-विदेश
डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे अस्पताल में तीमारदारों के खाने पिने की व्यस्था भी होगी निःशुल्क : अभिषेक प्रकाश


लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया निरिक्षण
चल रहे कार्यो को को शीघ्र खत्म करने के लिए दिए निर्देश
मरीजों के परिजनो जो भी मिलेगा मुफ्त में खाना पीना
लखनऊ में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे अटल बिहारी वाजपेई हॉस्पिटल में उपचार के लिए आने वाले रोगियों के परिजनों के रुकने और उनके खाने पीने की व्यवस्था निशुल्क होगी यह जानकारी आज लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे अटल बिहारी वाजपेई कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया और साथ ही साथ यहां पर रुकने वाले तीमारदारों के लिए किए जाने वाले इंतजाम पर भी नजर डाली। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 का इलाज कराने के लिए उनके साथ आने वाले तीमारदारों को भी किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए यहां पर तीमारदारों हेतु उनके भोजन स्वच्छ पेयजल शौचालय का भी अलग से बेहतर इंतजाम किया जा रहा है यहां चल रहे कार्यों का जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को दिया साथ ही साथ यह भी बताया कि इस अस्पताल में कोविड-19 के परिजनों का भी खास ख्याल रखा जाना है। इसके साथ ही कोविड-19 तिथि के विषय में उनके परिजनों को अपडेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि मरीज के परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो