उत्तर प्रदेश

डी आर डी ओ के अस्पताल में कोविड मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज , सीएम योगी ने किया लोकार्पण 

डी आर डी ओ के अस्पताल में कोविड मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज , सीएम योगी ने किया लोकार्पण 
 
देश में करोना  ने हाहाकार  मचा रखा है लोगों के अस्पताल और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोविड-19 मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शहीद पथ पर स्थित अवध शिल्पग्राम में डीआरडीओ की ओर से 500 बेड वाले कोविड-19 ताल का शुभारंभ किया है
 
लंबे समय से डीआरडीओ द्वारा द्वारा बनाए गए अस्पताल की चर्चा लखनऊ में चल रही थी चर्चा यह भी थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इसका का उद्घाटन करेंगे क्योंकि अस्पताल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संसदीय क्षेत्र लखनऊ में उन्हीं के निर्देशों पर बनाया गया है ।
 
फिलहाल योगी आदित्यनाथ ने बकायदा फीता काटकर इस अस्पताल का उद्घाटन कर दिया है और अब इसमें मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में स्थित इस अस्पताल का सारा मेडिकल सपोर्ट सेना और वायुसेना के डॉक्टर मेडिकल स्टाफ देखेंगे बाकी मैनेजमेंट का काम राज्य सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों के जिम्मे होगा ।
 
कोविड  मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डीआरडीओ की तरफ से तैयार किए गए 500 बेड वाले इस हॉस्पिटल में चार हाल तैयार करके उसमें बेड की व्यवस्था की गई है दो हाल में जनरल वार्ड की व्यवस्था की गई है वहीं दो में आईसीयू के बेड का इंतजाम किया गया है मिली जानकारी के अनुसार जनरल वार्ड में कोरोना मरीजों के लिए कुल 350 बेड  बनाए गए हैं आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर के साथ 150 बेड  तैयार किए गए हैं सभी 500 बेडो  पर ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया है

Related Articles

Back to top button