नाक में नींबू के रस के तीन-तीन बूँद कोरोना मरीज़ इस्तेमाल करें तुरंत लाभ होगा ऐसा सोशल मीडिया पर किसी तथाकथित साधू के द्वारा बताया गया जिसकी वीडियो वायरल हुई जिससे लोगों ने इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है ।
इस विषय पर तथ्यपरक जानकारी देते हुए SGPGI के प्रोफेसर ज्ञान चन्द ने बताया कि lemon is acidic in nature नींबू की प्रकृति अम्लीय होती है , नींबू के रस को नाक में डालने से (Laryngospasm due to acid) अम्लीय प्रकृति से श्वास नली एवं स्वर यंत्र में ऐठन जैसा प्रतीत हो सकता साथ ही (respiratory track got arrested) श्वास नली के भीतर के नाज़ुक tissue जकड़न का का शिकार हो सकते हैं । जिससे श्वास लेने में दिक्कत और ज़्यादा बढ़ सकती है और बार बार नींबू के रस को नाक में डालने से जान भी जा सकती है । चूँकि जिस प्रकार video में बताया गया इस प्रकार का कोई वैज्ञानिक शोध नहीं हुआ है ना ही इस पर कोई पूर्व शोध मौजूद हैं इसलिए बिना किसी वैज्ञानिक आधार के इस तरह का प्रयोग कर जान को जोखिम में ना डालें ।
Check Also
सपा को दलित नहीं, सिर्फ उनके वोटों से मतलब : ब्रजेश पाठक
सपा को दलित नहीं, सिर्फ उनके वोटों से मतलब दलित महापुरुषों का अपमान करते हैं ...