Home / उत्तर प्रदेश / निर्माण विभाग- देवेश कुमार तिवारी को मुख्य अभियंता बरेली का व योगेश कुमार को मुख्य अभियंता मुरादाबाद का सौंपा गया अस्थाई प्रभार।

निर्माण विभाग- देवेश कुमार तिवारी को मुख्य अभियंता बरेली का व योगेश कुमार को मुख्य अभियंता मुरादाबाद का सौंपा गया अस्थाई प्रभार।

-लोक निर्माण विभाग-

देवेश कुमार तिवारी को मुख्य अभियंता बरेली का व योगेश कुमार को मुख्य अभियंता मुरादाबाद का सौंपा गया अस्थाई प्रभार।

लखनऊ 3 मई 2021

उत्तर प्रदेश शासन (लोक निर्माण विभाग )द्वारा श्री देवेश कुमार तिवारी अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग बरेली वृत को मुख्य अभियंता बरेली क्षेत्र का अस्थाई प्रभार व
श्री योगेश कुमार मुख्य अभियंता अलीगढ़ क्षेत्र एवं अधीक्षण अभियंता आगरा का अतिरिक्त प्रभार को मुख्य अभियंता मुरादाबाद क्षेत्र का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा श्री अशोक कुमार मुख्य अभियंता( सम्बद्ध प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग मुख्यालय) एवं अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई वृत्त गोरखपुर का (अतिरिक्त प्रभार) को मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग प्रयागराज का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है
इस संबंध में आवश्यक आदेश, सचिव उ०प्र०शासन, लोक निर्माण विभाग ,श्री जे०बी०
सिंह द्वारा जारी किए कर दिये गये हैं।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सभी संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने कार्यों के साथ-साथ, जो अन्य पदों के प्रभार दिए गए हैं ,उनका भी पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ निर्वहन करेंगे।

 

Check Also

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यना बाबर और औरंगजेब के ...