फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया के बीच का विवाद बीते कुछ समय से मीडिया और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आलिया ने दो दिन पहले एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि उन्हें और उनके बच्चों को घर में एंट्री नहीं दी जा रही है. इस बीच पहली बार खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया के जरिए इस मसले पर अपना बयान जारी किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया ने आरोप लगाया कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है और नवाज ने उन्हें फ्लैट में एंट्री नहीं दी. हालांकि नवाजुद्दीन की टीम ने पहले ही इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना बयान जारी करते हुए लिखा, “मेरी चुप्पी की वजह से मुझे बदनाम किया जा रहा है, इसलिए मैं कुछ बातें स्पष्ट करना चाहता हूं. मैंने मुंबई और दुबई दोनों जगहों पर एक-एक फ्लैट अपने बच्चों के लिए लेकर रखा है, जिसकी को ओनर आलिया है. मैंने ये सब कुछ अपने बच्चों के लिए ही किया है. मैं बीते 2 सालों से आलिया को हर महीने 10 लाख रुपए देता हूं, ताकि मेरे बच्चों का पालन-पोषण ठीक से हो सके. दुबई जाने के पहले तक हर महीने आलिया को 5-7 लाख रुपए दिए जाते थे.’