Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच में चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने की पिटाई

बहराइच में चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने की पिटाई

 

रिपोर्ट -अब्दुल कादिर मुन्ना
बहराइच में चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने की पिटाई।

बहराइच में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. बहराइच जिले में चुनाव होने के बाद अभी भी माहौल ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ जीते हुए प्रत्याशी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए आए दिन विजय जुलूस निकाल रहे हैं. वही हारे पर प्रत्याशी का गुस्सा लाचार परिवारों पर निकल रहा है. ताजा मामला बहराइच जनपद के थाना रामगांव क्षेत्र का है. जहां हारे हुए प्रत्याशी ने घर में घुसकर एक परिवार की जमकर पिटाई कर दी. परिवार के कई सदस्य घायल भी हो गए हैं. उनका कहना है कि तुम्हारे वोट ना देने की वजह से हम हार गए हैं. इसको लेकर दबंगों ने परिवार की पिटाई कर दी. जब इसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार थाना रामगांव पहुंचा तो थाना रामगांव की पुलिस ने उसे बैरंग लौटा दिया. परिजनों का आरोप है कि थाना रामगांव की पुलिस द्वारा उन्हें गालियां भी दी गई व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. सभी घायलों का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Check Also

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यना बाबर और औरंगजेब के ...