Home / वायरल न्यूज़ / यूपी के सुचना निदेशक शिशिर सिंह की वायरल ऑडियो  जिसे लेकर हो रहा है हंगामा 

यूपी के सुचना निदेशक शिशिर सिंह की वायरल ऑडियो  जिसे लेकर हो रहा है हंगामा 

पंचायत चुनावों के परिणामो से समाजवादी पार्टी काफी उत्साहित है लेकिन कही न कही सरकार और बीजेपी इस हार को अपनी जीत बताने में लगी हुई है । कल से अखबारों और न्यूज चैनलों की हेडलाइन सरकार के खिलाफ जाते हुए देखकर अब सूबे की बीजेपी सरकार भी हरकत में आ गई है ।

जी ये हम नही कह रहे है बल्कि ये समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह कह रहे हैं । उदयवीर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि

” एक ऑडीओ क्लिप वाइरल हुई है,जो UP के सूचना निर्देशक @ShishirGoUP की बतायी गई है।इसमें साहब प्रेस को निर्देशित कर रहें है कि कैसे पंचायत चुनाव में भाजपा की छोटी हार साबित करें। @ChiefSecyUP जाँच करायें, यदि यह सच है तो तय हो निर्देशक सरकार के है या पार्टी के। ऑडीओ ना हो तो बताये।

 

वही यूपी के रिटायर्ड आई ए एस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने अपने एकाउंट से  ट्वीट किया है की  हद हो गयी! अब सूचना विभाग बताएगा खबर लिखनी कैसे है.. हेडलाइन क्या होनी चाहिए.. कांटेंट क्या होना चाहिए.. सूचना विभाग अब ‘सुपर संपादक’ हो गया है.. लीक हुआ ऑडियो चौंकाने वाला है.. उत्तरप्रदेश की बंधक मीडिया के असहाय सम्पादकों की दुर्दशा पर दया आती है। चुल्लू भर पानी भेजूँ?

जो ऑडियो वायरल हो रहा है वो ये है ( ब्रेकिंग टुडे इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता )

Check Also

मुख्तार अंसारी की तीन करोड़ की संपत्ति योगी सरकार ने कराई कुर्क