राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौकाघाट में टीकाकरण अभियान में आयी समस्या के संबंध में सीएमओ ने स्थिति स्पष्ट किया
वेरीफायर के द्वारा पोर्टल में आ रही समस्या के कारण समय पर सेशन सत्र को खुलने में विलंब हुआ
समस्या का समाधान शीघ्र ही कर लिया गया, उपस्थित लोगों का टीकाकरण सुचारू रूप से किया गया
वाराणसी। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौकाघाट में किए जा रहे कोरोना टीकाकरण के दौरान हुई समस्या के संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वी0बी0सिंह ने बताया कि रात्रि 9.00 बजे 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए नया टीकाकरण सत्र बनाया गया था। प्रातः 10:00 से टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाना था।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण स्थल पर उपस्थित वेरीफायर के द्वारा पोर्टल में आ रही समस्या के कारण समय पर सेशन सत्र को नहीं खोला जा सका। उस समय टीकाकरण के लिए उपस्थित लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण में देर होने का विरोध किया जाने लगा। जिस पर वहां उपस्थित अधिकारियों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। परंतु उपस्थित लोगों के द्वारा शोर-शराबा किया जाता रहा। इसको देखते हुए चिकित्सालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया तथा पोर्टल पर आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाता रहा। इस घटना के संज्ञान में आते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर टीकाकरण का कार्य देख रहे डॉक्टर ए के पांडे को तत्काल संबंधित चिकित्सालय भेजा गया और उनके द्वारा लोगों को समझाने के बाद पोर्टल की समस्या को दूर कर तत्काल टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों का टीकाकरण सुचारू रूप से किया गया।