राज्यसभा सांसद एवं पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एलडीए वीसी को लिखा पत्र, कहा कोरोना काल मे तत्काल हटाया जाय गोमती नगर विस्तार का अनाधिकृत कुडा घर
लखनऊ जनकल्याण महासमिति के निवेदन पर राज्यसभा सांसद एव पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश को लिखा पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना काल मे तत्काल गोमती नगर विस्तार का कुडा घर हटाया जाय।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने गोमती नगर विस्तार में बने अनाधिकृत कुडा कलेक्शन घर हटवाने के लिए
बृजलाल से मांग की थीं । महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने इस संबंध में बृजलाल को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि गोमती नगर विस्तार सेक्टर 4 के आवासीय क्षेत्र में एलडीए ने खुले में कुडा घर बना दिया है इस संबंध में महासमिति ने पिछले दिनों एलडीए से कई बार निवेदन किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । उमाशंकर दुबे ने बताया कि महासमिति ने यूपी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कमेटी से शिकायत की थी। जिस संबंध में तत्कालीन कमेटी ने यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही के लिए आदेश दिए थे। यूपी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच में महासमिति की शिकायत को पूरी तरह से सही पाया और एलडीए को कार्यवाही के लिए लिखा था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई और स्थिति और भयावह होती जा रही है। पूर्व डीजीपी एवं राज्य सभा सांसद बृजलाल खुद न सिर्फ गोमती नगर विस्तार में रहते रहते है बल्कि उनके घर से 100 मिनट के अंदर ही यह कुडा घर है इस लिए वह खुद जनता की इस पीड़ा से भलीभांति परिचित है। आजकल कोरोना का आपातकाल चल रहा है। आस पास के लोगो का वहाँ रहना मुश्किल हो गया है। इस खुले में बने कुडा घर से जल और वायु दोनों प्रदूषण फैल रहा है। कूड़े का लीचैट जहाँ एक तरफ खुले में नालों के माध्यम से गोमती नदी में जा रहा वही उसकी बदबू कोरोना जैसे आपातकाल में वायु प्रदूषण फैला रही है जो मानवजीवन के लिए इस कोरोना काल मे न सिर्फ खतरा बना हुवा है बल्कि Solid waste management rule 2016 और राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के आदेशों का भी पूरी तरह से उलंघन है।