Home / देश-विदेश / लखनऊ में निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई के लिये 9 करोड़ 64 लाख 20 हज़ार रुपये के सप्लाई ऑर्डर किये गए जारी : अभिषेक प्रकाश

लखनऊ में निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई के लिये 9 करोड़ 64 लाख 20 हज़ार रुपये के सप्लाई ऑर्डर किये गए जारी : अभिषेक प्रकाश

 

जनपद लखनऊ में निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई के लिये 9 करोड़ 64 लाख 20 हज़ार रुपये के सप्लाई ऑर्डर किये गए जारी- जिलाधिकारी ।
लखनऊ की जनता को निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई व आमजन की सुविधा के लिए किये जा रहे हैं व्यापक इंतजाम – जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश।

2 मई 2021 लखनऊ।
जिलाधिकारी श्रीअभिषेक प्रकाश ने बताया की ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 9 करोड़ 64 लाख 20 हज़ार रुपये के कार्यादेश निर्गत कर दिए गए है।
जिसमे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, ऑक्सीजन जनरेटर व ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट हेतु फर्मो को कार्य आदेश दिए गए है की तत्काल उक्त की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने बताया ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे है ताकि जनपदवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्राइवेट कोविड-19 हॉस्पिटल्स के लिए भी ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था हॉस्पिटल्स के व्यय पर कराई जा रही है।

जनपद लखनऊ में निम्न उपकरणों की खरीद हेतु कार्यादेश निर्गत किये गए है—

1- ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर –
-कुल मात्रा 200 नग
-क्षमता 10 लीटर प्रति मिनट
-सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड चिकित्सालयो में प्रयोग हेतु लिया जा रहा है।

2–ऑक्सिजन जेनरेटर (कुल -21)
-45 लीटर प्रति मिनट क्षमता के- 20 नग
-50 लीटर प्रति मिनट क्षमता का- 01नग
जनपद के कोविड चिकित्सालयो हेतु लिया जा रहा है।

3–ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट-(कुल – 8 नग)
-09 NM cube प्रति घंटा के–05 नग।
-30 NM cube प्रति घंटा के- 03 नग।
जनपद के बड़े कोविड हॉस्पिटल हेतु।

Check Also

सपा को दलित नहीं, सिर्फ उनके वोटों से मतलब : ब्रजेश पाठक

सपा को दलित नहीं, सिर्फ उनके वोटों से मतलब दलित महापुरुषों का अपमान करते हैं ...