शारदा सहायक नहर से पकड़ लाये डॉल्फिन मछली ,और काट डाला

शारदा सहायक नहर से पकड़ लाये डॉल्फिन मछली ,और काट डाला
सीतापुर की लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर में डॉल्फिन मछली के काटे जाने पर मचा हड़कम 2 गिरफ्तार,मुकदमा दर्ज।जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर तकिया के निकट शारदा सहायक नहर से कुछ लोग डॉल्फिन मछली को पकड़ कर लाये थे और उसे भगौतीपुर गांव के निकट काट दिया सूत्रों की माने तो डॉल्फिन मछली लगभग 2 कुंतल की थी उसके काटे जाने से क्षेत्र में हड़कम मच गया मामले की जानकारी जब जिला वन अधिकारी रुस्तम परवेज को हुई तो उन्होंने आनन फानन में मामले में गंभीरता दिखाते हुए वन क्षेत्राधिकारी हरगांव को अवगत कराते हुए आदेशित किया। वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी द्वारा मामले में 2 लोगो को हिरासत में लिया गया है उन्होंने बताया कि 2 लोगो को हिरासत में लिया गया भारतीय वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/39/51 के थाना हरगांव में अपराध दर्ज कराया जा रहा है।