शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की मांगी मन्नत, मज़ार पर चढ़ाई चादर

इटावा : शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की मांगी मन्नत, मज़ार पर चढ़ाई चादर
शिवपाल सिंह यादव इटावा में कर रहे हैं लगातार जनसभाएं,
सपा प्रत्याशियों को जिताने और अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मजार पर चढ़ाई चादर
शिवपाल सिंह ने कहा अगर हम प्रसपा से 100 प्रत्याशी लड़ा देते तो कभी भी सपा गठबंधन की सरकार नही बनती, इसलिए इस बार अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना है। मुस्लिम मोहल्लों में कर दिया है प्रचार प्रसार तेज, चादर चढ़ाने के बाद अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की मांगी मन्नत, इटावा में शिवपाल ने सपा के प्रत्याशियों को जिताने की ले रखी है जिम्मेदारी, जनसभाओं में जीत करवाने की कर रहे हैं अपील, शिवपाल सिंह ने सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए झोंक रखी पूरी ताकत, भाजपा पर बोल रहे लगातार हमला
इटावा जनपद में तीसरे चरण में चुनावी मतदान होना है 20 फरवरी को इटावा जनपद में मतदान किया जाएगा। सभी दलों के प्रत्याशियों ने वोट मांगने के लिए प्रचार प्रसार अभियान तेज कर रखा है वहीं समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी उठाते हुए शिवपाल सिंह ने भी सपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनसभाएं तेज कर दी है और इटावा मैनपुरी जनपद में भी पूरी ताकत लगा रखी है। लगातार जनसभाओं में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी का जितना बड़ा नेता इतना बड़ा झूठ बोलता है।
इटावा शहर के मुस्लिम मोहल्लों में प्रचार प्रसार तेज करके छोटी-छोटी जनसभाओं में अपने संबोधन में देर रात्रि मेवाती मोहल्ला और साबित गंज में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में 58 सीटों में 50 सीटें सपा गठबंधन जीत रही है। भाजपा की सरकार ने पूंजी पतियों को बढ़ाने का काम किया है और वही पूंजीपति रुपया लेकर भाग गए, कई हजार करोड़ रुपए का गबन कर वह विदेश भाग गए।
संबोधन में कहते हैं कि 10 मार्च को जिस मोहल्ले से समाजवादी पार्टी को 90 से 95% वोट निकलेगा जिस बूथ और वार्ड से निकलेगा, उन सभी को हम याद रखेंगे और उनका काम प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस सरकार में जो भी भ्रष्ट अधिकारी नंबर दो का काम करने में लगे हैं हमारी सरकार बनते ही इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
आखरी में अपना दर्द बयां करते हुए कहने लगते हैं कि हमने 3 साल पहले से तैयारी कर ली थी 100 सीटों पर प्रत्याशी लड़ाना था और हम जानते हैं कि अगर हम प्रत्याशी लड़ा देते तो सपा गठबंधन की कभी सरकार नहीं बनती इसलिए अब अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना है।
उन्होंने इटावा शहर की प्रतिष्ठित डॉक्टर बनने मियां की मजार पर मौलानाओं के साथ चादर चढ़ाई और अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत मांगी, साथ ही इटावा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की भी दुआ मांगी है।