Home / वायरल न्यूज़ / सीनियर सेक्सन इंजीनियर पर लगा आरोपलाखो की कीमत वाले पेड़ो की नीलामी 

सीनियर सेक्सन इंजीनियर पर लगा आरोपलाखो की कीमत वाले पेड़ो की नीलामी 

संभल में रेलवे परिसर में लाखो की कीमत के पेड़ काटे जाने की शिकायत लेकर पहुंचे रेल कर्मचारियों पर रेलवे के सीनियर सैक्सन इंजिनियर इस कदर भड़क गए की गुस्से में अपना कार्यालय ही छोड़कर भाग खड़े हुए , रेलवे कर्मचारियो ने रेलवे के सीनियर सैक्सन इंजिनियर पर जर्जर हुए सूख चुके पेड़ो के साथ लाखो की कीमत के फलदार और छायादार पेड़ो की भी नीलामी कर पेड़ काटे जाने का आरोप लगाया है जब कि सीनियर सैक्शन इंजिनियर सुखवीर सिंह ने रेल कर्मियों के आरोपों को गलत बताया है

मामला संभल जनपद में चंदौसी रेलवे स्टेशन परिसर में स्तिथ रेलवे के सीनियर सैक्शन इंजिनियर के कार्यलय का है i चंदौसी रेलवे स्टेशन परिसर में बनी रेलवे आवासीय कालोनी में रहने बाले रेलवे कर्मचारियों का आरोप है की सीनियर सैक्सन इंजिनियर कार्यलय से जारी आदेश पर रेलवे स्टेशन परिसर और रेलवे कर्मचारियों की आवासीय कालोनी में लगे जर्जर और सूख चुके पेड़ो के साथ सुरक्षित जगह पर लगे लाखो की कीमत के फलदार और छायादार पेड़ो की भी कम कीमत में नीलामी कर पेड़ काटे जाने के आदेश जारी कर दिए गए है

संभल में रेलवे परिसर में लाखो की कीमत के पेड़ काटे जाने की शिकायत

जिसका रेलवे कालोनी में रहने बाले तमाम रेलवे कर्मचारी विरोध कर रहे है  आज मंगलबार को इसी शिकायत को लेकर रेल कर्मचारी रेलवे कर्मचारियों की यूनियन नरमु के सहायक मंडल सचिव राजीव चोवे के साथ सीनियर सैक्सन इंजिनियर सुखबीर सिंह के कार्यालय पहुँच गए ,अपने आफिस में पेड़ काटे जाने शिकायत लेकर आए रेल कर्मचारी और नरमु के नेता राजीव चौबे को देखकर एस डी ऍन सुखवीर सिंह भड़क गए , एसडीएन सुखवीर सिंह पेड़ काटे जाने की शिकायत सुने विना रेलवे कर्मचारियों पर भड़कते हुए अपने कार्यालय से भाग खड़े हुए जिसकी बजह से सीनियर सैक्सन इंजिनियर कार्यलय परिसर में हंगामा खड़ा हो गया

सीनियर सैक्सन इंजिनियर सुखवीर सिंह को बमुश्किल समझा कर फलदार और छायादार पेड़ो को काटे जाने की शिकायत के संदर्भ जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की रेलवे कर्मचारियों शिकायत से रेलवे उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है  उच्च अधिकारियो से जो भी निर्देश मिलेंगे उस के अनुसार पेड़ो को काटे जाने की कार्यवाही की जाएगी जबकि नरमु नेता राजीव चौबे का कहना है की अगर रेलवे कालोनी ,रेलवे परिसर में लगे लाखो की कीमत के फलदार और छायादार पेड़ो को काटने का प्रयास किया गया तो इसकी शिकायत रेल मंत्री और रेलवे के आला अफसरों से की जाएगी

Check Also

मुख्तार अंसारी की तीन करोड़ की संपत्ति योगी सरकार ने कराई कुर्क