Home / खेलकूद / शूटर दादी चंद्रो तोमर की कोरोना से मौत 

शूटर दादी चंद्रो तोमर की कोरोना से मौत 

शूटर दादी  के नाम से मशहूर निशानेबाज ” चंद्रो तोमर ” का आज निधन हो गया।  कुछ दिन पहले ही शूटर दादी चंद्रो तोमर कोरोना की चपेट में आ गई थी।  जिसके बाद दादी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।  दादी ८९ वर्ष की थी और यूपी के बागपत जिले में अपने परिवार के साथ रहती थी।
हाल में ही हो गई थी कोरोना संक्रमित 
शूटर दादी चंद्र तोमर हल में ही कोरोना संक्रमित हुई थी और उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी और अस्पताल में एडमिट हुई थी।  दादी न जाने में देश में कितनी ही महिलाओ के लिए प्रेरणा श्रोत रही है क्योकि उन्होंने ६० वर्ष की उम्र के बाद निशानेबाजी सीखी थी और कई राष्ट्रीय ऑन अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती थी।  हाल ही में दे के ऊपर एक फिल्म भी बानी थी जिसक नाम ” सांड की आँख”  थी

Check Also

भारतीय खिलाड़ियों का एक रेस्टोरेंट में खाना खाने का वीडियो तेज़ी से हो रहा है वायरल, देखिए क्या है बात

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड  ने कहा है कि उनकी टीम नहीं चाहती कि ...