Sliderखेलकूद

पाकिस्तान की हार की वजह, इस खिलाड़ी ने रातों-रात बदली मैच की तस्वीर…

The reason for Pakistan's defeat, this player changed the picture of the match overnight...

Breaking Today, Digital Desk : पाकिस्तान के खिलाफ उस धमाकेदार मुकाबले में, जहाँ हर गेंद पर साँसें अटकी थीं, एक नाम था जिसने मैच का रुख ही बदल दिया – क्रांति गौड़. उनकी घातक स्पेल ने पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी और भारत को एक शानदार जीत दिलाई. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद भी क्रांति पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना है कि उन्हें अभी और गति हासिल करने की ज़रूरत है.

मैच के बाद जब उनसे उनकी शानदार परफॉरमेंस के बारे में पूछा गया, तो क्रांति ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूँ, मैंने प्लान के हिसाब से गेंदबाज़ी की और हमें सफलता भी मिली. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे लगता है कि मैं अभी और तेज़ गेंदबाज़ी कर सकती हूँ.”

क्रांति ने आगे बताया, “मुझे अपनी लाइन और लेंथ पर पूरा भरोसा है, मैं विकेट के दोनों तरफ गेंद स्विंग करा पाती हूँ, जो कि एक फ़ास्ट बॉलर के लिए बहुत ज़रूरी है. मैं इस समय अपनी गति से काफी सहज हूँ, पर कहीं न कहीं मुझे लगता है कि मुझे अपनी गति में और इजाफा करने की ज़रूरत है ताकि मैं बल्लेबाज़ों को और ज़्यादा परेशान कर सकूँ.”

इस युवा खिलाड़ी की ये सोच वाकई काबिले तारीफ़ है. जहाँ ज़्यादातर खिलाड़ी एक मैच विनिंग परफॉरमेंस के बाद अपनी पीठ थपथपाते हैं, वहीं क्रांति अपनी कमियों पर ध्यान दे रही हैं और खुद को और बेहतर बनाने की ओर काम कर रही हैं. उनका ये जज़्बा ही उन्हें एक दिन भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा बना सकता है. हमें उम्मीद है कि क्रांति जल्द ही अपनी इच्छानुसार गति हासिल कर पाएंगी और भारतीय टीम को और भी कई मैच जिताने में मदद करेंगी.

Related Articles

Back to top button