Sliderउत्तर प्रदेश

विधानसभा में पान मसाला खाते हुए पकड़े जाने पर एक हजार जुर्माना लगेगा

मंगलवार को यूपी विधानसभा में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूक दिया था। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई है। सतीश महाना  ने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है। वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है उन्होंने कहा, “सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय ने पान मसाला खाकर वहीं पर अपनी सेवाएं दे दी थीं। मैं आया था तो मैंने उसे साफ भी करवाया है और मैंने वीडियो में उस सदस्य को देख भी लिया है। इस मामले के बाद बुधवार को स्पीकर ने नया प्रावधान किया है।  अब विधानसभा में पान मसाला के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है और नियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर 1 हजार रुपये जुर्माना लगेगा। कहा कि विधानसभा एक गरिमामयी स्थान है और वहां साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है और यह प्रतिबंध स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ अनुशासन को भी बढ़ाएगा।

Related Articles

Back to top button