उत्तर प्रदेश

बजट हाथी के दिखाने वाले दांत जैसा ए भाजपा सरकार बजट को खर्च कर नही पा रही सिर्फ दिखावे के लिए बड़ा किया जा रहा

नेता विधानमंडल कांग्रेस आराधना मिश्रा मोना ने बजट पर बोलते हुए कहा कि सरकार बजट का आकार बढ़ाने में लगी है हकीकत है कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी बड़ा बजट बनाया गया लेकिन अभी आखिरी महीने तक मात्र 55 प्रतिशत ही खर्च हो पायाए यह बजट हाथी के दिखाने वाले दांतों की तरह है जिससे प्रदेश के लोगों का कोई फायदा नही होने वालाए जब बजट खर्च नहीं हो पा रहा है तो बढ़ाने का दिखावा क्यों   पिछले वित्तीय वर्ष के बजट की हालत यह है कि चिकित्सा विभाग मात्र 54ः बजट ही खर्च कर पायाए सच्चाई है कि अस्पतालों में डॉक्टर नहींए दवाइयां नहींए बेड नहींए जांच के लिए उपकरण नहींए यही हालत ऊर्जा विभाग की है मात्र मात्र 60: बजट खर्च कर पायाए कृषि विभाग भी सिर्फ 50ः थी खर्च कर पायाए और शिक्षा विभाग मात्र 60ः खर्च कर पाया । सच्चाई है कि अस्पतालों में डॉक्टर नहीं दवाइयां नहीं बेड नहींए जांच के लिए उपकरण नहींए यही हालत ऊर्जा विभाग की है मात्र मात्र 60: बजट खर्च कर पायाए कृषि विभाग भी सिर्फ 50ः थी खर्च कर पायाए और शिक्षा विभाग मात्र 60ः खर्च कर पाया  आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं है ए स्वास्थ्य में आयुष्मान योजना में प्रदेश में नंबर वन की बात की जा रही सच्चाई यह है कि भ्रष्टाचार के चलते स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान योजना दम घोंट रही हैए देश का सबसे बड़ा प्रदेश का बजट बनाने वाली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को मात्र 6ः ही दिया हैए कल ही की खबर है कि बलरामपुर में स्टोर की कीमत में दवाई नहीं है गोल्ड चैन बनाए रखने के लिए फ्रिज तक नहीं हैए कृषि की हालत को सरकार ने खस्ता कर दिया किसानों को सबसे बड़ा धोखा भाजपा सरकार ने दिया है ट्रैक्टर और कार पर बराबर टैक्स लगाया जा रहा हैए यह कहां का न्याय है घ् हर घर नल योजना में योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही हैए लेकिन आए दिन बोरिंग फेल हो रहे हैंए टंकी गिर जा रही हैए सीतापुर में टंकी भरभरा कर गिर गई ए सिर्फ और सिर्फ घोटाला जल जीवन मिशन में हो रहा हैए सड़क निर्माण की हालत बहुत दयनीय है चार नए एक्सप्रेस वे बनाने की बात कही थी लेकिन उनकी निर्माण प्रक्रिया में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए प्रावधान कुछ नहीं   सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार बजट के नाम पर सिर्फ हाथी के दांत दिखा रही हैए प्रदेश आज सबसे बड़ा कर्जदार बन गया हैए हम मांग करते हैं कि सरकार बजट अगर बड़ा बनाने की बात करती है उसका ढिंढोरा पीटती है ए तो सदन में श्वेत पत्र लाएं एजिससे प्रदेश जनता देखे कि भाजपा सरकार का चरित्र सिर्फ गुमराह करने और धोखा देने वाला हैए की बजट राज में वृद्धि करने के बजाय सरकार अपनी नीतिए नियत और इच्छा शक्ति को मजबूत करतीएजो खो चुकी है । उसे सुधार करें उसे मजबूत करें तो बेहतर होगा

Related Articles

Back to top button