Home / देश-विदेश / आज तक के एंकर  रोहित सरदाना का कोरोना से निधन

आज तक के एंकर  रोहित सरदाना का कोरोना से निधन

rohit sardana

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार एवं आज तक में कार्यरत एंकर  रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है. रोहित कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में हार गए.

रोहित सरदाना वर्तमान में प्रमुख मीडिया चैनल आज तक से जुड़े हुए थे. इससे पहले वे लंबे समय तक ज़ी मीडिया से भी जुड़े रहे थे.

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...