उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की मतगणना 2 मई से ही होगी, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी
नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में होने 2 मई से होने मतगणना को हरी झंडी दे दी है । कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग के द्वारा दिये गए अस्वासन पर ये अनुमति सरकार को दी है ।आयोग द्वारा कोर्ट को ये बताया गया है कि कोविड -19 के दिशा निर्देशों के तहत मतगणना कराई जाएगी और मतगणना स्थलों पर सभी व्यस्था की जाएगी ।
सुप्रीम कोर्ट को राज्य निर्वाचन आयोग ने यह आश्वासन दिया है कि जिन क्षेत्रों को अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जाएगा उस में कर्फ्यू लगाया जाएगा साथ ही साथ यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सिर्फ अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना केंद्रों पर जा पाएंगे