Home / उत्तर प्रदेश / एस पी सिंह के बाद प्रदीप सक्सेना बने लोक निर्माण विभाग के विभागद्यक्ष

एस पी सिंह के बाद प्रदीप सक्सेना बने लोक निर्माण विभाग के विभागद्यक्ष

लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना बनाए गए।

विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग
श्री एस ०पी० सिंह हुए सेवानिवृत्त।

लखनऊः 30 अप्रैल 2021

लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के विभागाध्यक्ष श्री एस० पी ०सिंह आज सेवानिवृत्त हो गए । श्री एस पी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर तात्कालिक प्रभाव से श्री प्रदीप कुमार सक्सेना मुख्य अभियंता स्तर -एक बाहृय सहायतित परियोजना लोक निर्माण विभाग लखनऊ को अपने कार्यों के साथ प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष व प्रमुख अभियंता( परिकल्प /नियोजन) लोक निर्माण विभाग का अस्थाई प्रभार प्रदान किया गया है ।

लोक निर्माण मुख्यालय स्थित सभागार में आज सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री एस पी सिंह व आज ही सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता( ग्रामीण सड़क )श्री अनिल कुमार जैन तथा आज ही सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता मुख्यालय -दो ,श्री आर०सी ०शुक्ला का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें इन अधिकारियों के कार्यकाल ,व्यवहार और नेतृत्व की सराहना की गई तथा इन्हें सम्मानित भी किया गया।

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...