25 नवंबर,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने आज कहा कि फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) के तहत आईकिया कंपनी नोयडा में अपना खुदरा आउटलेट खोलेगी ।
आईकिया भारत सरकार द्वारा अधिकृत सिंगल ब्राण्ड रिटेलर है। आईकिया ग्रुप का अगले दस साल में भारत में कुल 25 खुदरा आउटलेट खाले जाने की योजना है, जिसमें से नोएडा में भी एक आउटलेट खोला जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि आईकिया को नोएडा में कुल 47833 वर्गमीटर भूमि आवंटित की जा चुकी है।
उन्होंने नोएडा अथारिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईकिया कंपनी को प्रस्तावित भूखण्ड का कब्जा देने की कार्यवाही एवं समस्याओं के निराकरण में तेजी लाई जाय
श्री महाना आज विधान भवन में आईकिया समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनी आईकिया द्वारा निर्मित किये जाने वाले उत्पादों का प्रजेंटेशन भी देखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश बढ़ाने एवं उद्योग स्थापित करने के प्रति प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने लिए उद्यमियों के हितपरक औद्योगिक नीति बनाई गई है और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।