Home / उत्तर प्रदेश / कोरोना संक्रमण के चलते सांकेतिक रूप से हो रही थी आरती

कोरोना संक्रमण के चलते सांकेतिक रूप से हो रही थी आरती

वाराणसी 22 नवंबर:कोरोना काल के आठ महीनों के बाद एक बार फिर गंगा घाट की रौनक लौट आई है। दशाश्‍वमेध घाट पर शाम की मां गंगा आरती के श्‍लोकों ने माहौल फिर से रमणीय बनाना शुरू कर दिया है। आठ महीने के बाद सात अर्चकों ने आरती की संगीतमय प्रस्‍तुति‍ दी। इस दौरान घाट पर मां गंगा की आरती देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आए।

दशाश्‍वमेध घाट पर आठ महीने बाद शुरू हुई मां गंगा की आरती

काशी के दशाश्‍वमेध घाट पर आठ महीने बाद मां गंगा की आरती की शुरुआत मधुर संगीत व भजन के साथ हुई। कोरोना संक्रमण की वजह से 18 मार्च को गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती सांकेति‍क ढंग से केवल एक अर्चक द्वारा ही कराई जा रही थी। अब कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पुरानी तरह से रोजाना आरती की जाएगी।

गंगा आरती शुरू होने से लौटी दशाश्‍वमेध घाट की रौनक

दशाश्‍वमेध आरती शुरू होने से गंगा घाट से जुड़े व्यवसाई ,नाविकों के आय में वृद्धि होगी। वहीं, पर्यटन उद्योग को भी बल मिलेगा। दशाश्‍वमेध घाट की आरती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधान मंत्री शिंजो अबे और देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अम्बानी अपने पूरे परिवार साथ जन्मदिन पर शामिल हो चुके हैं। यही नहीं, बालीवुड और हॉलीवुड के सितारे भी गंगा किनारे दशाश्‍वमेघ घाट की आरती के अध्‍यात्मिक माहौल में डुबकी लगा चुके हैं। देव दीपावली पर दशाश्‍वमेध घाट पर पराम्‍पारिक महाआरती का भी आयोजन किया जाता है।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...