Home / Slider / घोसी उप चुनाव में सिर्फ ब्रजेश पाठक नजर आ रहें है जमीन पर

घोसी उप चुनाव में सिर्फ ब्रजेश पाठक नजर आ रहें है जमीन पर

पिछले तीन दिन से ब्रजेश पाठक कर रहें है घोसी में कैंप में

घोसी उप चुनाव पर सपा भाजपा ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

 

घोसी का चुनाव बीजेपी और सपा के लिए नाक का सवाल बन गया है । पिछले तीन दिनों से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घोसी में सब कुछ छोड़ छाड़ के जमे हुए हैं मुझे लगता है सरकार के वो पहले ऐसे नेता हैं जो जी जान से जुटे हुए हैं। कहने के लिए तो पूरी पार्टी और पूरी सरकार लगी हुई है लेकिन घोसी में जमीन पर ब्रजेश पाठक सबसे ज्यादा अपनी मौजूदगी का एहसास दिलवा रहें है । कहने के लिए तो गुजरात से लौटे कभी मुख्यमंत्री , तो कभी उप मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार बताए जानें वाले ए के शर्मा के गृह जनपद की सीमा से जुड़ा हुआ जिला है ये मऊ लेकिन फिर भी सरकार में कैबिनेट मंत्री के ओहदे से नवाजे गए शर्मा जी कही जमीन पर बीजेपी के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई नहीं दे रहे है । बीजेपी के नवागत सहयोगी ओम प्रकाश राजभर अपनें पूरे कुनबे के साथ जमीन पर उतरे हुए है वही आज संजय निषाद भी अपने दल बल के साथ घोसी पहुंच रहें है । कुल मिलाकर अगर ये सीट बीजेपी हार गई तो इसका मैसेज बहुत दूर तक जायेगा और अगर बीजेपी ने सपा को पटकनी दे दी तो पूरे विपक्ष को 2024 के लिए नई रणनीति पर विचार करना पड़ेगा ।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...