Home / मीडिया जगत / जब देवलोक के पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को देवर्षि नारद ने दिया ज्ञान

जब देवलोक के पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को देवर्षि नारद ने दिया ज्ञान

देव लोक में आज पत्रकारिता के विद्यार्थी बड़े प्रसन्न थे कारण की आज देवर्षि नारद का स्पेशल लेक्चर होना था । देवलोक में नारद मुनि को छात्रों को बीच मे वैसे ही पूजा जाता है जइसे की आजकल पृथ्वी लोक में रजत शर्मा , सुधीर चौधरी , राहुल कवल को । देवलोक के सभी देवी देवताओं के बच्चो की इच्छा नारद मुनि की तरह बनने की ही है क्योंकि आजकल नारद मुनि ही तीनो लोको में सबसे प्रभावशाली हैं । जिसे चाहे फट से अपनी सिफारिश से किसी भी लोक या देश का राजा नियुक्त करवा दें । फिलहाल वो घड़ी भी आ गई जिस वक्त नारद मुनि विद्यार्थियों को लेक्चर देने आ पहुँचे । कक्षा में प्रवेश करते ही विद्यर्थियों ने मुनिवर की जय जयकार लगाई और एक स्वर में बोल पड़े की मुनिवर हमे ऐसा सूत्र बताइये की हम जीवन पर्यंत आपकी तरह यश और ख्याति प्राप्त करते रहें ।
नारद मुनि बोले हे देव पुत्रो तो सुनो आज मैं तुम्हे पृथ्वी लोक का उदाहरण देता हूँ । अगर जीवन मे अपने यश को बढ़ाना है तो या तो ब्रांड पकड़ो या खुद ब्रांड बन जाओ उदाहरण के तौर पर कोई छोटा मोटा पत्रकार अगर किसी बड़े राजनेता से एक बार मिल भर जाए तो वो उसकी बुराई सुन नही सकता । वो सदैव उस नेता को हीरो के रूप में पेश करता रहेगा लेकिन नेता बड़े कमीने होते हैं वो सोचते है कि चलो ये तो अब जीवन भर मेरा गुण गान करता रहेगा । इसे किनारे करो और ब्रांडेड पत्रकारों को पकड़ो । जैसे कल तक , हंडिया टीवी , हुडवर्क 18 , रंडी टीवी , न्यूज 34 , खी खी टी वी , खासकर ऐसे ब्राण्ड जो भले ही कोई न देखता हो पर जब इन ब्राण्डों पर वो खुद को देखे तो खुश हो जाय …सभी विद्यार्थी ध्यान से सुन रहे थे लेकिन उस मे एक देव पुत्र बोल पड़ा । मुनिवर ये सब तो ठीक है लेकिन अगर हम उपरोक्त ब्रांडो में नही घुस पाए तो फिर हम क्या करेंगे क्योंकि जैसे कि आपने बताया कि नेता तो दुष्ट होते हैं वो सिर्फ ब्रांड पर ध्यान देते हैं । फिर हम खुद को ब्रांड कैसे बनाये ?
देवर्षि बोले , बस मैं यही ज्ञान अब तुम विद्यार्थियों को देता हूँ कि जब भी मौका मिले तुम्हे ऐसे नेता नौकरशाहों की खटिया खड़ी कर दो की ब्रांड वाले देखते रह जाए । और खटिया खड़ी करते करते एक दिन तुम खुद ब्रांड बन जाओगे और फिर किसी ब्रांड की जरूरत तुम्हे नही पड़गी । विद्यार्थियों को अब बात समझ मे आ गई थी उन्होंने जोर से देवर्षि का जयकारा लगाया और बोले प्रभु आपने जो गूढ़ ज्ञान दिया हैओ उसे हम सदैव इस्तेमाल करते रहेंगे । देवर्षि ने भी बच्चो को आशीर्वाद दिया और अगले हफ्ते फिर लेक्चर देने का वायदा करके नारायण, नारायण का जाप करते हुए अंतर्ध्यान हो गए ….
क्रमशः
#झकझकी

Check Also

सिद्धार्थनगर में पत्रकार अमीन फारूखी की पिटाई का पूरा सच जो शायद आप नही जानते ! 

सिद्धार्थनगर में पत्रकार अमीन फारूखी की पिटाई का पूरा सच जो शायद आप नही जानते ...