Home / उत्तर प्रदेश / डायल 112 पर किसी ने दी सीएम योगी को धमकी , पुलिस की कई टीमें धमकी देने वाले को पकड़ने मे जुटी ।

डायल 112 पर किसी ने दी सीएम योगी को धमकी , पुलिस की कई टीमें धमकी देने वाले को पकड़ने मे जुटी ।

yogi aditynath

डायल 112 पर किसी ने दी सीएम योगी को धमकी , कहा चार दिनों के अंदर जो करना है कर लो ।

खबर लखनऊ से है बताया जा रहा है कि यूपी 112 पर व्हाट्सएप नम्बर पर किसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है । व्हाट्सएप नम्बर पर धमकी मिलते ही यूपी पुलिस में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया और यूपी 112 के कमांडर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया है । पुलिस की कई टीमें संदिग्ध नम्बर की जांच कर लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई हैं ।
मामला 29 अप्रैल का बताया जा रहा है कि यूपी के 112 के वाट्सएप नम्बर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ धमकी भरा मैसेज आया था । धमकी देने वाले कहा चार दिन के अंदर मेरा जो कुछ कर सकते हो करलो। पुलिस की कई टीमें धमकी देने वाले की सर्विलांस की मदद से गिरफ्तारी करने में जुट गई हैं ।

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...