Home / उत्तर प्रदेश / दूसरे चरण में हिजाब पहनकर महिलाये कर रही है फर्जी मतदान : बीजेपी 

दूसरे चरण में हिजाब पहनकर महिलाये कर रही है फर्जी मतदान : बीजेपी 

दूसरे चरण में हिजाब पहनकर महिलाये कर रही है फर्जी मतदान : बीजेपी 

बीजेपी ने दूसरे चरण के मतदान में एक नए मामले को तूल दे दिया है।  अभी राजनीति में हिजाब पर बहस चल ही रही है दूसरी तरफ  बीजेपी ने चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

चुनाव आयोग को बीजेपी ने पत्र भेजकर कहा है की दूसरे चरण में पोलिंग बूथों पर पर्दानशी महिलाएं फर्जी मतदान कर रही है।  इस मामले की शिकायत बीजेपी के प्रदेश महामंत्री जे पी एस राठौड़ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ से की है।
बीजेपी ने ये मांग की है  प्रत्येक बूथों पर महिला कर्मियों की नियुक्ति की जाय जिससे की पर्दानशी महिलाओ की पहचान को सुनिश्चित कराई जाय।

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...