Home / उत्तर प्रदेश / धमकी देने वालों की सूची बनाकर रखना-केशव प्रसाद मौर्य

धमकी देने वालों की सूची बनाकर रखना-केशव प्रसाद मौर्य

सपा, बसपा और कांग्रेसी चेहरों पर दिन के बजे हैं 12 – केशव प्रसाद मौर्य
⁃ गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, चोरों की सरदार पार्टी है सपा – डिप्टी सीएम
⁃ उपमुख्यमंत्री ने कहा- बेईमानों की बेईमानी पर लगा है अलीगढ़ का ताला। उसे लगाकर है रखना।
⁃ फर्रूखाबाद, एटा और मैनपुरी की विधानसभाओं में डिप्टी सीएम की जनता से विपक्षियों की जमानत जब्त कराने की अपील।
⁃ सपा, बसपा, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, बेईमानी करके गरीबों का अधिकार लूटने का काम किया – केशव मौर्य

लखनऊ 15 फरवरी 2022। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने आज को फर्रूखाबाद की चारों विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाओं मे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस वालों के चेहरे पर 12 बज रहे हैं। हालांकि नतीजा 10 मार्च को आना है, लेकिन इनके चेहरों पर अभी से हवाईयां उड़ रही हैं।

मौर्य ने दावा किया कि भाजपा एक बार फिर 300 सौ सींटे पार करने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा सरकार पांच साल तक राज्य में ग़रीबों, किसानों, नौजवानों, माताओं और बहनों की सेवा में समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश का खजाना फर्रूखाबाद के विकास के लिए भी खुला रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने अलीगंज विधानसभा और मारहरा विधानसभा में भी जनसभाओं में भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने मैनपुरी में करहल विधानसभा और किशनी विधानसभा में भी विपक्ष की जमानत जब्त कराने की अपील की।

फर्रूखाबाद के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में जनसभा में करते हुए  मौर्य ने कहा कि आप कमल खिलाइये। विकास की गंगा के लिए रास्ता खोलने का काम हम 2017 से शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बेईमानी करके तिजोरियां भरने वालों पर नज़र रखने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बैठे हैं। उन्होंने कहा है कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा और जिसने खा लिया है, उसको भी निकालकर गरीबों, किसानों, मजदूरों के चरणों में डाल दूंगा। उन्होंने जनता से कहा कि बेईमानों की बेईमानी का रास्ता जो आपने बंद किया है, जो अलीगढ़ का ताला भ्रष्टाचार पर लगाने का काम किया है, वो लगाकर रखना।

अखिलेश यादव के मुफ़्त बिजली के दावे पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करते हैं, लेकिन उनको शायद याद नहीं कि उनके शासन में लोग बिजली के तारों पर कपड़े सुखाते थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, चोरों की सरदार पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बिजली उत्पादन में ज़बरदस्त सफलता हासिल की है इसलिए बिजली का कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का फूल खिलने से उत्तर प्रदेश में खुशहाली आई है। इसलिए विकास हो रहा है और विपक्षियों को मुंगेरीलाल के सपने आ रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने मज़ाक़िया लहजे में कहा कि साइकिल तो पहले चरण में ही पंचर हो चुकी थी, दूसरे चरण में उड़कर वह सैफई पहुंच गई। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों का सूपड़ा आप कोई पहली बार साफ करने नही जा रहे है, इनको 2014 से आपने साफ करना शुरू कर दिया था। स्वच्छ भारत बनाया और फिर स्वच्छ उत्तर प्रदेश बनाया। सपा, बसपा, कांग्रेस ने भ्रष्टाचारी, बेईमानी करके गरीबों का अधिकार लूटने का काम किया। केंद्र में शासन कर कांग्रेस ने 60 साल तक देश को लूटा और ठीक उसी तरह सपा व बसपा ने लगातार 15 साल तक उत्तर प्रदेश को लूटा। उन्होंने कहा कि कमल को वोट देने से आज दुनिया में देश और प्रदेश का नाम ऊंचा हुआ है पहले प्रदेश सभी क्षेत्रों में फिसड्डी बन गया था। उसको हमने नम्बर एक का उत्तर प्रदेश बनाने का काम किया है।

’धमकी देने वालों की सूची बनाकर रखना-उपमुख्यमंत्री मौर्य ’

एटा की अलीगंज विधानसभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडे, माफिया बिल में घुस गए थे। बिल के बाहर आने का उनका रास्ता बंद हो चुका है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कई माफियाओं, दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों को टिकट दिए हैं। छह महीने पहले कहते थे कि यह नई सपा है। तब ही मैंने कहा था यह नई नहीं, बल्कि वही सपा है क्योंकि सपा और अपराधी एक-दूसरे के पूरक है। यह वही सपा है जिसने जनता को ठगा था। अब फिर ठगने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलीगंज के ब्लॉक प्रमुख को सपा नेता धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सत्ता में नहीं आने वाले, लेकिन धमकी देने वालों की सूची बनाकर रखना। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका अतीत गुंडई के बल पर बूथ कब्जा करने का रहा है, यह हरकत सपा नेता फिर कर सकते हैं। जब इनकी सरकार होती है तो कुछ का साथ और कुछ का विकास करते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबका साथ सबका विकास होता है !

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...