#झकझकी
ए चुनाव में बड़ा कन्फ्यूजन है । समझ मे ही नही आ रहा है कि बाबा आ रहे है कि अखिलेश । पर कॉन्फिडेंस दोनों लोग में एतना है कि भइया बस पूछो न । आज दोपहर में हम खबर वबर देख रहे थे कि इतने में अखिलेश यादव उन्नाव पहुच गए और उनकी जन सभा शुरू हो गई । आम तौर पर हम टीवी का साउंड आफ किये रहते है । आजकल न्यूज चैनल हम म्यूट करके ही देखना पसंद करते है लेकिन चुकी अखिकेश यादव उन्नाव में थे और उन्नाव कांड तो याद ही होगा आपको , कुलदीप सिंह सेंगर वाला , हम सोचे आज अखिलेश कुछ तो जरुर बोलेंगे की जिससे उन्नाव की जनता का खून खौल जाएगा पर बस जाते जाते थोड़ा सा एक लाइन अखिलेश यादव बोले । फिर हम सोचने लगे की आखिर अखिलेश यादव एतना बड़ा मुद्दा दुइ लाइन में कइसे समेट दिए फिर याद आया कि अरे .. उन्नाव वाली लड़की की बहन को तो प्रियंका गांधी चुनाव लड़वा रही हैं । फिर समझ मे आया कि राजनीति में नेता कितनों बड़ा हो लेकिन चुनावी जनसभा में उ बस ऊहे बात बोलता है जिससे उसको फायदा हो खैर हमको का ? लेकिन अखिलेश यादब की एक बात हमको बहुत पसंद आई कि उ बोले कि अगर उनकी सरकार बनी तो मेट्रो जो कानपुर में बन रही है उसको उन्नाव तक जोड़ देंगे । ई बात हमको बहुते पसंद आई , लेकिन अखिलेश जी एक ठो निवेदन हमरो है, कि उन्नाव से अगर आप लखनऊ को भी जोड़ देंगे तो आधे कनपुरियों और लखनौवो के दर्द कम होई जाई । सबसे ज्यादा तो फायदा हमार होगा । हमके जब अपने हेड ऑफिस जाएके होई , दन्न से मेट्रो पकड़ेंगे और दनदनाते हुए कानपुर पहुँच जायँगे । फालतू के चिल्ल पो ट्रफिक में जऊन होत है उस्से कम से कम हमको तो निजाद मिल जाई ।
दुसरकी खबर पर हमरी नजर पड़ी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाली । केशव जी बोले है कि जऊन जऊन लोग धमकी दई रहें है उ सबका लिस्ट बना लो सब लोग । अब भाई ई बात त थोड़ा घुमावदार लगी हमको । अरे साहब लिस्ट बना के कही उनहु लोग के घर पर बुलडोजर के तैयारी नही है । देखो भाई आज ही एक ठो वीडियो आया था जऊन में एक ठो विधायक जी बीजेपी के बोल रहे थे कि जऊन लोग योगी जी के सपोर्ट नही कर रहें है उनके लिए बुलडोजर तैयार है । हमको लागत है कि कही ई बुलडोजर ही न गुड़ गोबर कर दे । वइसे हम सुने थे कि समाजवादी लोग अधिकारी सब के लिस्ट बनाये है पर ई केशव जी अब नवा बखेड़ा खड़ा कई दिहे है । फिलहाल अब ई देखे क ह की कउन सी पार्टी के लिस्ट पर करवाई होई । बीजेपी वाली की समाजवादी पार्टी वाली । हमरे गांव में एक गो कहावत हैं ” नाउ भाई नाउ भाई केतना बार , अगवें आई ” त भईया लोग इंतजार करा !