उत्तर प्रदेश

निडर पत्रकारो में लखनऊ के वीरेंद्र सिंह सबसे आगे

लखनऊ / आज के इस चापलूसी के दौर में अगर निडर पत्रकारो की बात करें तो यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मात्र वीरेंद्र सिंह एक ऐसा नाम है जो बेखौफ होकर सच बोलते और लिखते है । वीरेंद्र सिंह इस समय बतौर स्टेट हेड लखनऊ से चलने वाले न्यूज चैनल भारत समाचार में बतौर स्टेट हेड काम कर रहे है । सोसल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वीरेंद्र सिंह को लाखों लोग देखते और पसन्द करते है ।

अपनी बेबाकी और कटाक्ष की शैली के साथ जब वो स्क्रीन पर आते है तो उन्हें देखने वाले तारीफ किये बिना नही रुकते है । आज हम आपको वीरेंद्र सिंह के बारे में कुछ रोचक तथ्य सामने लाये है जो बहुत से लोग शायद नही जानते है ।

 

वीरेंद्र सिंह भारतीय पत्रकार है जो पिछले 18 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है।
वीरेंद्र सिंह ने अपने पत्रकारिता की शुरुआत 2002 में फैजाबाद वर्तमान अयोध्या में हिंदुस्तान अखबार से की। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वीरेंद्र सिंह जी ने
2005 में ई टी वी में हरदोई में जिला संवाददाता के रूप में शुरू की।
उसके बाद लख़नऊ में चीफ रिपोर्टर के रूप में ई टी वी में अपनी सेवाएं दी।
सन 2016 में वीरेंद्र सिंह जी ने ब्रजेश मिश्रा जी के साथ भारत समाचार चैनल की स्थापना की।
अभी वीरेन्द्र सिंह भारत समाचार में न्यूज़ स्टेट हेड के रूप में कार्य कर रहे है।

Facebook-https://www.facebook.com/Virendrasinghuptv

Twitter-https://twitter.com/Virendrauptv

Related Articles

Back to top button