Home / देश-विदेश / प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक: योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक: योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़
टेस्ट किये जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक: मुख्यमंत्री

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए
प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए

कोरोना के खिलाफ पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी

त्योहारों, पर्वाें को देखते हुए सभी को कोरोना के
प्रति निरन्तर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता

लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनायी जाए: मुख्यमंत्री

राजधानी में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए
साफ-सफाई का अभियान पूरी सक्रियता से चलाये जाएं

एण्टीलार्वा छिड़काव और फाॅगिंग नियमित रूप से करवाया जाए

डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखी जाए

 

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को
‘एस0एम0एस0’ के प्रति जागरूक किए जाने पर बल
लखनऊ: 01 नवम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनायी जाए। उन्होंने कहा कि राजधानी में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई का अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जाए। इसके साथ ही एण्टीलार्वा छिड़काव और फाॅगिंग भी नियमित रूप से करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखी जाए। सेनिटाइजेशन पूरी सक्रियता से किया जाए। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक है। त्योहारों, पर्वाें को देखते हुए सभी को कोरोना के प्रति निरन्तर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना की रोकथाम के सम्बन्ध में निर्धारित प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन सभी को इस संक्रमण से बचा सकता है। मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी, हाथों को साबुन से बार-बार धोना और सैनिटाइज करने से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। उन्हांेने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को ‘एस0एम0एस0’ के प्रति जागरूक किए जाने पर बल दिया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास श्रीमती एस0 राधा चैहान, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
——–

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...