उत्तर प्रदेशदेश-विदेश

बच्चो की कहा सुनी में दबंगो ने महिला की हत्या

संभल,16 नवंबर:संभल में बच्चो के बीच हुई मामूली कहासुनी में दबंगो द्वारा महिला की हत्या किए जाने से एक परिवार में दिवाली के त्योहार की खुशियाँ मातम में बदल गई, बच्चो के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद गाली गलौज का विरोध करना,पड़ोस में रह रहे दबंगो को इतना नागवार गुजरा की दबंगो ने फरसे से हमला कर महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगो को घायल कर दिया।दबंगो के हमले से घायल एक महिला की इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।महिला की मौत से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
यह मामला संभल जनपद में चंदौसी कोतवाली इलाके के करेली गांव में शनिवार की देर रात का है,बताया जा रहा है की मृतक महिला नीलम का परिवार दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है।

नीलम अपने पति मुकेश और तीन बच्चो के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने अपने गांव आई थी देर शाम मुकेश के बच्चो और पडोस में रह रहे राजेश ,छत्रपाल और हरपाल के बच्चो के बीच किसी बात पर मामूली सी कहासुनी हो गई थी बच्चो के बीच हुई कहासुनी की जानकारी होने के बाद पडोसी दबंगो ने देर रात मुकेश के परिवार से गाली गलौज शुरू कर दी गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोस में रह रहे छत्रपाल ,हरपाल और राजेश ने अपने परिवार के लोगो की मदद से गाली गलौज विरोध कर रहे मुकेश और उसके भाई मुनेश को पीटना शुरू कर दिया दबंगो द्वारा पीटे जा रहे अपने पति मुकेश और देवर मुनेश को बचाने के लिए मुकेश की पत्नी नीलम परिवार की महिलाओ के साथ पहुंचकर मुकेश और मुनेश को बचाने की कोशिश करने लगी तो दबंगो ने फरसे और धारदार हथियारों से हमला कर महिलाओ समेत आधा दर्जन लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दबंगो के हमले से घायल सभी लोगो को चंदौसी में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जंहा पर इलाज मिलने से पहले ही गंभीर तौर पर घायल मुकेश की पत्नी नीलम की मौत हो गई,घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के पति मुकेश की तहरीर पर 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस बाकी फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है ।

Related Articles

Back to top button