Home / उत्तर प्रदेश / बलिया में पुलिस का अजब तमाशा सब्जी बेचनेवालों का तराजू इक्कठा कर ले गए जबरजस्ती अपने साथ 

बलिया में पुलिस का अजब तमाशा सब्जी बेचनेवालों का तराजू इक्कठा कर ले गए जबरजस्ती अपने साथ 

 

बलिया में पुलिस का अजब तमाशा सब्जी बेचनेवालों का तराजू इक्कठा कर ले गए जबरजस्ती अपने साथ 

– संजीव कुमार बलिया

यूपी के बलिया में भी बेसक शासन-प्रशासन ने लॉक डाउन और लॉक डाउन में कोविड-19 के तहत व्यापार करने के नियमों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया है। शासन के आदेश पत्र में ये साफ तौर पर लिखा है कि जरूरी सामानों पर प्रतिबंध नही है बशर्ते कोविड नियामो के तहत ही जरूरी समनो को बेचना है। जनाब बलिया पुलिस को कौन बताये कि सड़क किनारे बैठे सब्जी दुकानदार किसी एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठ कर दुकानदारी नही करते है।सड़क पर लॉक डाउन का पालन कराने निकली बलिया पुलिस का यह भारी भरकम फोर्स मानो किसी बड़े अपराधी को धर-दबोचने के मकसद से निकले है पर ऐसा तब होते नही दिखा जब पुलिस कर्मी सड़क किनारे बैठे सब्जी बेचने वालों के तराजू ले कर चलते बने।यही नही बलिया सदर कोतवाल बाल मुकन्द मिश्रा बाकायदा एनाउंस करते हुए आदेश देते नज़र आए कि तराजू इक्कठा करो तराजू । फिर क्या था आदेश मिलते ही सड़क पर लॉक डाउन का पालन कराने वाली पुलिस कई मासूम सब्जी विक्रेताओं के तराजू उठाया और पुलिस की गाड़ी में रख दिया। यही नही कुछ सब्जी विक्रेताओं के दुकान के पास तराजू ऐसे ढूंढते नजर आए मानो वहा कोई अपराधी छुपा है। आप खुद देखिए एक सब्जी दुकान के पास कई पुलिस कर्मी ऐसे घेरे खड़े है मानो वहां जरूरी सामान नही बल्कि कोई अपराधी बैठा है। अब इन्हें कौन बताये की हरी सबज्जिया न केवल नाजुक होती है बल्कि जरूरी खाद्य समान के अंतर्गत है। अब न जाने इक्कठा कर ले गए तराजुओ पर कौन सा चालान करेंगे और किस जेल के काल कोठरी में रखेंगे। इस प्रकार से लॉक डाउन का पालन कराने वाली पुलिस का तो भगवान ही मालिक है लेकिन उनका क्या होगा रोज ईमानदारी से छोटे-मोटे काम कर अपनी जीविका चलाते है। कोरोना के दूसरे लहर में मानो सभी ने हाथ खड़े कर दिये हो। अब तो न कोई लंगर चलाते दिख रहा है न कोई पुलिस वाला जरूरत मन्दो को राशन पहुंचा रहा है।

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...