Home / Slider / बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना बलिया के वीर क्रांतिकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी : दयाशंकर सिंह

बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना बलिया के वीर क्रांतिकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी : दयाशंकर सिंह

 

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस बजट से प्रदेश का समग्र, सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास होगा। महिलाओं नौजवानों, बुजुर्गों, किसानों और सर्व समाज के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए उत्तर प्रदेश का बजट बनाया गया है।उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों, डिपो कार्यशाला आदि का निर्माण तथा बस बेडों में वृद्धी संबंधी कार्यों हेतु 400 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ों योजना के अन्तर्गत मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों के क्रय हेतु 100 करोड़ तथा चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना हेतु 50 करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए उन्होंने    मा0 मुख्यमंत्री जी एवं  वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।परिवहन मंत्री ने बजट में जनपद बलिया में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थपना हेतु बजट में 27 करोड़ रूपये का प्रावधान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना बलिया के वीर क्रांतिकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  मेडिकल कॉलेज की स्थापना से बलिया के छात्रों को  अब बलिया में ही मेडिकल की पढ़ाई का अवसर सुलभ होगा एवं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहतर होगी।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...