Home / उत्तर प्रदेश / बी० एस० रावत, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई भी कार्य देखेंगे

बी० एस० रावत, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई भी कार्य देखेंगे

बी० एस० रावत, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग का भी कार्य देखेंगे।

लखनऊः 2 मई 2021

श्री भगवत सहाय रावत, नवपदोन्नत मुख्य अभियंता (अधीक्षण अभियंता समग्र वृत्त लोक निर्माण लखनऊ )को अपने पद के कार्यों के साथ-साथ मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग लखनऊ का कार्यभार भी सौंपा गया है ।
इसी तरह मुख्य अभियंता बांदा का कार्यभार श्री सुभाष चंद्र जैन नव पदोन्नत मुख्य अभियंता (अतिरिक्त कार्यभार अधीक्षण अभियंता बांदा वृत्त )को सौंपा गया है।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री ज्ञान प्रकाश पांडे मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग प्रयागराज, अतिरिक्त कार्यभार मुख्य अभियंता बांदा क्षेत्र( लोक निर्माण विभाग बांदा) एवं पीएमजीएसवाई लखनऊ सेवानिवृत्त हो गए हैं उनके सेवानिवृत्त होने के फलस्वरुप यह कार्यभार सौंपे गए हैं।
यह आदेश शासकीय हित में पूर्णतया आंतरिक काम चलाऊ वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत पारित किए गए हैं, जिसके लिए इन अभियन्ताओं को कोई अन्य सेवा संबंधी/ वित्तीय लाभ अनुमन्य नहीं होंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि जिनको जो कार्यभार सौंपे गए हैं, वह अपने पद का दायित्व पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ निर्वहन करें।

 

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...