Home / उत्तर प्रदेश / योगी जी कैबिनेट मंत्री अपने भतीजे को ही नहीं जितवा पाए ग्राम प्रधानी का चुनाव !

योगी जी कैबिनेट मंत्री अपने भतीजे को ही नहीं जितवा पाए ग्राम प्रधानी का चुनाव !

पश्चिम बंगाल में आप ने बीजेपी के करारी शिकस्त के बारे में देख और सुन ही लिया होगा लेकिन हम आपके लिए लाए हैं उत्तर प्रदेश की एक छोटी दी खबर।    खबर छोटी सी है लेकिन इसका मतलब काफी बड़ा है।  दरअसल उत्तर प्रदेश में जो पंचायत चुनाव हुए हैं उसमें भी आपने देखा होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने तमाम समर्थित प्रत्याशी उतारे थे। और आज चुनाव परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं ऐसे ही एक चुनाव परिणाम के बारे में बताने जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा का है ।

गोंडा जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने सगे भतीजे को ग्राम प्रधानी के चुनाव में खड़ा करवाया था । चुकी  मामला मंत्री जी का था इसलिए पूरे जिले की भी नजर मंत्री जी के गांव पर थी । लेकिन जब आज चुनाव परिणाम आए तो योगी जी के कैबिनेट मंत्री के भतीजे को उनके गांव के ही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ने  201 वोट से हरा दिया । हालांकि मंत्री जी के भतीजे का नाम आशीष शास्त्री है । मंत्री जी के गांव का नाम विश्नोहरपुर है जो गोंडा जनपद के नवाबगंज ब्लॉक से आता है

अब आप अंदाजा लगाइए की सरकार के कैबिनेट मंत्री जो 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं उनको उनके गांव की ही जनता ने नकार दिया।  कमोबेश ऐसी ही स्थिति उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में देखी जा सकती है । अगर ऐसी ही स्थिति रही तो बीजेपी को 2022 में जनता के जबरदस्त आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है और 2022 में बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश की डगर आसान नहीं होगी।

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...