Home / मनोरंजन / लखनऊ की सड़कों पर ठुमके लगाती नजर आई राखी सावंत

लखनऊ की सड़कों पर ठुमके लगाती नजर आई राखी सावंत

बॉलीवुड की जानी मानी बावली गर्ल कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों लखनऊ में है । राखी “तवायफ़ ” नाम की वेब सीरीज की शूटिंग कर रही है । ये सीरीज ए वी प्रोडक्शन के बैनर तले फ़िल्म जगत के जाने माने निर्देशक मारुख मिर्जा के निर्देशन में बन रही है जिसकी शूटिंग आजकल लखनऊ में चल रही है ।

फ़िल्म तवायफ़ के एक गाने में राखी सावंत नजर आने वाली है और आज इसी गाने की शूटिंग में वो लखनऊ की सड़कों पर ठुमके लगाती नजर आई है । देखिए राखी सावंत की कुछ तस्वीरें ।

लखनऊ की सड़कों पर नजर आई राखी सावंत

Check Also

अनन्या पाण्डेय के परफारमेंंस से थिरकने लगे वानखेड़े के दर्शक , मैच में हुई मुंबई की जीत

2025 के मैच नंबर-12 में मुंबई इंडियंस  का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ. 31 ...