Home / देश-विदेश / लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में कुछ इस तरह नजर आई राखी सावंत

लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में कुछ इस तरह नजर आई राखी सावंत

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री राखी सावंत आजकल राजधानी लखनऊ में है । दरशल लखनऊ में आजकल ए वी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ” तवायफ़ ” की शूटिंग चल रही है

अम्बेडकर पार्क में राखी सावंत

फ़िल्म का एक गाना लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में फिल्माया जा रहा है और इस गाने में रखी सावंत को लिया गया है ।


फ़िल्म तवायफ़ के निर्देशक मरुख मिर्जा है जिन्होने बॉलीवुड को “लव स्टोरी ” “कसमें वादे ” जैसी सुपर हिट फिल्में दे चुके है । मरुख मिर्जा मूल रूप से लखनऊ के ही रहने वाले है पर कई दशक से फ़िल्म नगरी में ही रहते है ।

रखी सावंत के अलावा इस फ़िल्म में मुकेश ऋषि , अस्मित पटेल , अवि कश्यप सहित कई अभिनेता अभिनय कर रहे है । इस फ़िल्म में बतौर प्रोड्यूसर एक्टर काम कर रहे अवि कश्यप भी लखनऊ के ही रहने वाले है ।

अवि कश्यप ने ब्रेकिंग टुडे को बताया कि इस फ़िल्म का अधिकतम हिस्सा लखनऊ में ही शूट किया जाना है और इसमे काफी संख्या में लखनऊ और आस पास के कलाकारों को मौका दिया गया है ।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...