Home / Slider / लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिल्म एक्टिंग का भूत की टीम ने किया धमाल 

लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिल्म एक्टिंग का भूत की टीम ने किया धमाल 

लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिल्म एक्टिंग का भूत की टीम ने किया धमाल

फिल्म एक्टिंग का भूत इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। 1 सितंबर को फिल्म सिनेमा घरों में पूरे जोर शोर से रिलीज होने वाली है। और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के सभी कलाकार और मेकर्स भारत के अलग अलग हिस्सों में इवेंट्स कर रहे है। और इस ही तरह लखनऊ यूनिवर्सिटी ( लखनऊ) में भी जब फिल्म एक्टिंग का भूत की टीम और स्टार कास्ट पहुंची तो यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिल्म के कलाकारों के साथ पूरा धमाल और मस्ती की।
दरअसल 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही बॉलीवुड फिल्म “एक्टिंग का भूत” के प्रोमोशन के लिए 30 अगस्त , दिन बुधवार को फिल्म की पूरी टीम लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंची जहां फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के सभी कलाकार और मेकर्स पहुंचे । फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता “अहम शर्मा” मुख्य अभिनेत्री “रजनी कटियार” तथा लिलिपुट (अभिनेता) , इस्तेयाक खान ( अभिनेता) , अनिल रस्तोगी ( अभिनेता) सहित सभी कलाकार उपस्थित रहे।
फिल्म एक्टिंग का भूत को मरमेड स्टूडियो के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया गया है जिसके निर्माता मनोज चौधरी, निर्देशक शशांक कुमार , सह निर्माता पंकज श्रीवास्तव (कुनाल) भी उपस्थित रहे । फिल्म एक्टिंग का भूत के बारे में जान कर लखनऊ यूनिवर्सिटी के माननीय वाइस चांसलर प्रो. आलोक कुमार राय जी ने फिल्म की प्रोमोशन के लिए सहयोग दिया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खास बात ये है कि इस फिल्म को लखनऊ में ही शूट किया गया है । इस फिल्म के बारे में यहां के लोगो को पहले से ही कुछ जानकारी थी। प्रोमोशन के दौरान सभी उपस्थित माननीय अतिथियों ने फिल्म के बारे में काफी चर्चा की । फिल्म के मेकर्स ने भी फिल्म के बारे में यूनिवर्सिटी के छात्रों और स्टाफ से फिल्म के बारे में और मरमेड स्टूडियो के बारे में काफी बाते साझा की।
इस इवेंट के दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार राय माननीय कुलपति,
तथा शिक्षकों में प्रोफेसर अनूप कुमार भारतीय, (विभागाध्यक्ष, समाज कार्य विभाग) प्रोफेसर मधुरिमा लाल, (निदेशक, संस्कृतिकी), प्रोफेसर राज कुमार सिंह, प्रोफेसर मैत्रेय प्रियदर्शनी, प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर रोली मिश्रा उपस्थित रहे। साथ ही मीडिया भी इस मौके पर पहुंची और पूरे इवेंट को कवर किया । मीडिया ने भी इस फिल्म के प्रोमोशन के दौरान फिल्म के निर्माता मनोज चौधरी और निर्देशक शशांक कुमार ने फिल्म एक्टिंग का भूत के बारे में बहुत सी बाते कहीं साथ ही युवा छात्रों के फिल्म बनने से लेकर फिल्म रिलीज करने तक के बारे में पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तर दिए । फिल्म के निर्माण से जुड़ी कई जानकारियां और मरमेड स्टूडियो के प्रोडक्शन की नीतियों के बारे में भी निर्माता मनोज चौधरी ने विस्तार से जानकारी साझा की। जिस से छात्रों का मार्ग दर्शन हुआ ।
मरमेड स्टूडियो , और निर्माता मनोज चौधरी सहित पूरी टीम ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय जी को धन्यवाद किया और फिल्म के प्रोमोशन के लिए सहयोग पर आभार प्रकट किया। फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी । फिल्म देखने के लिए छात्रों में बहुत उत्साह नजर आया और सभी ने फिल्म के ट्रेलर और गीतो की बहुत सराहना की। साथ ही फिल्म के कलाकारों के साथ सभी छात्रों और यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने जम कर धमाल किया ।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...