मथुरा- धार्मिक यूट्यूब चैनलों को हैक कर आपत्तिजनक कंटेट प्रसारित किये जाने की शिकायत ,देवकीनंदन महाराज के कथा-प्रवचनों के यूट्यूब चैनलों को किया गया हैक ,
वृन्दावन । प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता एवं आध्यात्मिक धर्म गुरू देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के धार्मिक यूट्यूब चैनलों को हैकरों द्वारा हैक कर आपत्तिजनक कंटेट प्रसारित करने का मामला प्रकाश में आया है ।
संस्था की ओर से इसकी शिकायत सायबर क्राईम में दर्ज करायी गयी है । वहीं टीम यूट्यूब को भी सूचना दी गयी है।
जिसके बाद 3 चैनलों को रिकवर कर लिया गया है । वहीं अभी दो चैनलों पर हैकरों का कब्जा है ।
इन आध्यात्मिक चैनलों से लाखों भक्त जुड़े हुये हैं । शिष्यगण संस्था को फोनकर जानकारी ले रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट, संस्थापक देवकीनंदन महाराज के कथा प्रसंगों एवं धार्मिक संदेश, प्रियाकान्तजू मंदिर एवं कथा कार्यक्रमों की न्यूज आदि का shri devkinandan thakurji, thakurji bhajan, vssct live, vssct news, vs media, आदि चैनलों से प्रसारण किया जाता है । इनसे 40 लाख से ज्यादा भक्त-शिष्य जुड़े हुये हैं ।
संस्था प्रबंधक गजेन्द्र सिंह के अनुसार शुक्रवार रात्रि को अज्ञात हैकरों ने इन चैनलों के नाम बदलकर snl news live कर दिया गया । इन पर Elon Musk SNL/ Reweals when DOGE Hit $5/ Ripple ¼XRP½ Price When ETH hit $2 इस तरह का आपत्तिजनक कार्यक्रम लाईव दिखाया जा रहा था । इसकी जानकारी संस्था को शनिवार सुबह हुई । यूट्यूब को रिर्पोट करने के बाद 5 से 3 चैनल रिकवर हो गये हैं ।
संस्था सचिव विजय शर्मा ने बताया कि देवकीनंदन महाराज देश, धर्म एवं समाज हित के कार्यों एवं विचारों को प्रमुखता से शोशल मीडिया के माध्यम से रखते हैं । महाराज श्री की छवि को खराब करने एवं उनकी आवाज को रोकने के लिये तमिलनाडू एवं महाराष्ट्र के आसामाजिक तत्वों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है । इनमें कुछ चैनल यूट्यूब से सर्टिफाईड है । संस्था द्वारा इसकी शिकायत मथुरा पुलिस को दर्ज करायी गयी है ।
विजय शर्मा संस्था सचिव