शुभ संयोग जुड़ा है योगी के सरकारी आवास से: दूसरी बार पीएम मोदी ने किया डिनर
2017 के बाद दूसरी बार सीएम योगी के सरकारी आवास पर पीएम ने किया डिनर
इससे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी कर चुके हैं मुख्यमंत्री आवास पर डिनर
उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू ने 2018 में साथ किया था लंच
लखनऊ, 16 मई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 5,कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास कुछ मायनों में काफी शुभ रहा। यह सुखद संयोग रहा कि जबसे योगी मुख्यमंत्री बन कर यहाँ आये तब से यहाँ बड़ी बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं वह भी प्रोटोकॉल से हटकर।
सोमवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ मुलाकात और डिनर मीटिंग की तब यह उनकी प्रधानमंत्री रहते दूसरी विज़िट थी।
इससे पहले पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे तो राष्ट्रपति चुनाव से पहले का मौका था।योगी के पहले कार्यकाल में 20 जून 2017 को पीएम ने सीएम आवास पर डिनर में हिस्सा लिया था। इसमें विपक्ष के नेताओं, धर्मगुरुओं सहित दूसरे खास मेहमान भी बुलाए गए थे। इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी 5 कालिदास मार्ग पर पहुंचे थे। कोविंद 25 जून 2017 में जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे तब वहां पर वो भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों का समर्थन मांगने योगी के घर पहुंचे थे। आपको बता दे 24 जनवरी 2018 को उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू भी अपने लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर गए थे और साथ में दोपहर का भोजन किया था।