Home / उत्तर प्रदेश / सरकारी दावों की पोल खोलते सीएमओ महराजगंज

सरकारी दावों की पोल खोलते सीएमओ महराजगंज

उत्तरप्रदेश सरकार के सरकारी दावे में पूरे प्रदेश में Remdesivir Injection की कोई कमी नही है लेकिन प्रदेश के महाराज गंज के मुख्य चिकित्साधिकारी ने एक मरीज़ परिजन को बड़ी ही लाचारी से बता रहें है कि बेटा नही मिल रहा है। इस इंजेक्शन के लिए मरीज़ के परिजन बदहवास है डॉक्टर लाचार है ।।ये CMO साहब किसी डॉक्टर को फ़ोन पर बता रहे है Remdesivir की जगह कोई और दवा दे दीजिए और दवा का नाम लेने में खुद कंफ्यूज हैं ….. अब ये CMO साहब का कंफ्यूज़न है, लाचारी या बेवसी है ये तो वही बता पाएंगे लेकिन सरकार के आसमानी दावों की ज़मीनी हक़ीक़त तो यही है …. मरीज़ कहाँ जाए ?

देखिये महराजगंज के सीएमओ की लाचारी इस वीडियो में । वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

https://youtu.be/9cfHg6hccio

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...