Home / Slider / सीएम योगी कल सिद्धार्थ नगर , बस्ती , संतकबीर नगर और गोरखपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

सीएम योगी कल सिद्धार्थ नगर , बस्ती , संतकबीर नगर और गोरखपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री कल 13 अक्टूबर, 2022 को सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर
तथा गोरखपुर जनपदों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
लखनऊ: 12 अक्टूबर, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  कल 13 अक्टूबर, 2022 को सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर तथा गोरखपुर जनपदों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में बेमौसम हुई भारी बारिश से आयी बाढ़ से पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने आज जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती तथा बहराइच का हवाई सर्वेक्षण किया तथा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की है।
——–

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...