Home / देश-विदेश / सोहा ने इंस्टाग्राम पर बेटी इनाया की रंगोली बनाते शेयर की तस्वीर

सोहा ने इंस्टाग्राम पर बेटी इनाया की रंगोली बनाते शेयर की तस्वीर

मुंबई,14 नवंबर :दिवाली के मौके पर यूँ तो हर कोई अपने घर को सजाता है लेकिन फ़िल्मी सितारों के बच्चे भी इसमें पीछे नहीं है वैसे भी अक्सर फ़िल्मी सितारों के बच्चे चर्चाओं में बने रहते है जैसे की बच्चो को रोशनी और रंगो के इस त्‍योहार का अलग ही उत्साह रहता है। तो हम ज्यादा दूर नहीं जाते है अपनी इनाया की ही बात करते है सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया है इनाया महज अभी 5 साल की है, घर सजाने की बारी आई तो इनाया खुद ही घर सजाने में लग गई जैसे की आप सभी फोटो में देख सकते है इनाया रगोली बनाते हुए दिख रही है।

सोहा ने बेटी इनाया की रंगोली बनाते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिसमे इनाया रंगोली बनाते नजर आ रही है जैसा की आप देख सकते है इनाया जमींन पर बैठ कर रंगोली बना रही है इनाया की मदद रंगोली बनाने में घर की हॉउसहेलपर को देलखा जा सकता है।

करीना चाहटी है उन्हें बेटी हो

अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोहा अली खान ने अपने फैंस को दीवाली की शुभकानाये दी है,वैसे भी पटौदी परिवार में जल्द ही एक बार फिर से खुशखबरी आने वाली है, क्योंकी करीना कपूर प्रेग्नेंट है और वह चाहती है उन्हें इस बार बेटी हो, ऐसा हुआ तो इनाया को एक नन्ही सहेली मिल जायेगी।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...