Home / उत्तर प्रदेश / ग्लैमर से गॉव तक का सफर करनें वाली मिस इंडिया फाइनलिस्ट  मॉडल दीक्षा सिंह चुनाव हारी

ग्लैमर से गॉव तक का सफर करनें वाली मिस इंडिया फाइनलिस्ट  मॉडल दीक्षा सिंह चुनाव हारी


ग्लैमर से गॉव तक का सफर करनें वाली मिस इंडिया फाइनलिस्ट  मॉडल दीक्षा सिंह चुनाव हारी

जौनपुर/ अजय पाण्डेय

हमारे गांव में पाड़े चाचा कहते थे कि ” जो देश के प्रधान मंत्री भी अपने गांव के पंचायत चुनाव लड़ जाय तो उहो जीत नाही सकते अब बात हमको भी समझ मे आने लगी है । दरशल घटना और पाड़े चच्चा हमको इसलिए याद आ गए कि यूपी के जौनपुर में मुंबई से चलकर दीक्षा सिंह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने आई थी पर बुरी तरह हार गई ।
दरशल पंचायत चुनावों की शुरुआती दौर में प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक मे जौनपुर की दीक्षा सिंह काफी चर्चा में रही । उनके शान में मीडिया कर्मियों ने काफी कसीदे भी पढ़े और उन्होंने तमाम जोरदार बयान भी दिए जैसे कि वो जनता की सेवा करेंगी ..ब्लॉ ब्ला ब्ला ब्ला… पर आज जब हमको हमारे जौनपुर के मित्र अजय पांडेय ने खबर भेजी की ” पंचायत चुनाव में नही चला बॉलीवुड के ग्लैमर का तड़का ” तो हमको गांव वाले पाड़े चचा याद आ गए । खैर जौनपुर से बॉलीवुड पहुँची ये ग्लैमरस अदाकारा चुनाव हार गई । अब आप सोच रहे होंगे कि कितने वोट से हारी ? तो हम बता दें आपको की ये न दुसरके नंबर पर आई और न तिसरके नंबर पर आई , सीधे साधे समझ लीजिए कि पांचवा नंबर रहा इनका । फिलहाल इनके प्रतिद्वंद्वी बख्सा ब्लाक के वार्ड नंबर 26 से नगीना सिंह 2000 वोटों से जीत गई ।
वैसे चुनाव के पहले हम भी नही जानते थे इनको पर जब अख़बार में इनकी खबर पढ़े तो यू ट्यूब पर इनका वाला वीडियो सांग हम भी सर्च करके देखें थे । फिलहाल मैडम ने अपने इंस्टाग्राम वाले एकाउंट पर लिखा है ” जिंदगी की यही रीत है , हार के बाद ही जीत है ” ।
कहानी खतम….
#झकझकी

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...