Home / Slider / होली छप्परी लोगों का फेवरेट त्योहार है बोलकर बुरे तरीके से ट्रोल हो रही फराह खान

होली छप्परी लोगों का फेवरेट त्योहार है बोलकर बुरे तरीके से ट्रोल हो रही फराह खान

 

बॉलीवुड डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर बुरे तरीके से ट्रोल हो रही हैं। उनकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगो उनकी क्लास लगा रहे हैं। फराह खान का विवादित बयान देख लोगों में गुस्सा भर गया है और वो उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोरियोग्राफर फराह खान काफी सुर्खियों में रहती हैं। पर इस बार वो मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल, हुआ यूं कि फराह खान कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को जज करती नजर आ रही हैं। इसके एक एपिसोड में फराह ने होली के त्योहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी।  लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंची थीं। अब फराह खान को लेकर पुलिस में कंप्लेंट की गई है. फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है. ये हिंदुस्तानी भाऊ  ने की है. वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। होली के त्योहार पर हिंदू को ‘छपरी’ कहकर उन्होंने सही नहीं किया है. ऐसे में मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...