Home / Slider / मैं पार्टी के साथ, लेकिन उन्हें जरूरत नहीं तो मेरे पास भी विकल्प : शशि थरूर

मैं पार्टी के साथ, लेकिन उन्हें जरूरत नहीं तो मेरे पास भी विकल्प : शशि थरूर

शशि थरूर पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है। हालांकि थरूर ने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि भले ही विचारों में अंतर हो, लेकिन वह ऐसा नहीं मानते।केरल के तिरुवनंतपुरम से 4 बार के सांसद थरूर ने हाल ही में केरल की वामपंथी विजयन सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की तारीफ की थी। उन्होंने केरल में पार्टी नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद पार्टी की केरल इकाई के मुखपत्र ने उन्हें नसीहत देते हुए लेख छापा था।थरूर ने इन विवादों पर एक मलयालम पॉडकास्ट में कहा कि उन्होंने कभी भी खुद को एक राजनेता के रूप में नहीं सोचा और न ही अपने विचार संकीर्ण रखे। उन्होंने विवादों पर मीडिया से बातचीत में आज कहा- नो कमेंट्स। आज भारत-पाकिस्तान के मैच का आनंद लीजिए।थरूर ने X पर पोस्ट कर लिखा- बुद्धिमान होना कभी-कभी मूर्खता कहलाती है। उन्होंने अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता ‘ओड ऑन ए डिस्टेंट प्रॉस्पेक्ट ऑफ ईटन कॉलेज’ का एक कोट शेयर किया और लिखा- ‘जहां लोगों को अज्ञानता में खुशी मिलती है, वहां बुद्धिमानी दिखाना मूर्खता है।’

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...